वारियर्स को हराकर अकादमी लायंस ने जीता खिताब

प्रयागराज। अकादमी लायंस ने अकादमी वारियर्स को 1-0 से हराकर अपरेश हलदार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर कब्ज़ा जमाया।
एबीआईसी मैदान पर खेले गए खि़ताबी मुकाबले में 32वें मिनट में विपक्षी खिलाड़ी के फ़ाउल करने पर लायंस को पेनाल्टी मिली जिसे कप्तान सुरेंद्र कुमार ने गोल में बदल दिया। कार्यक्रम के अतिथियों एनटीपीसी के डीजीएम अजय रौतेला एवं एजीएम सचिन व्यास, डॉ. रामेन्दू रॉय और मक़बूल अहमद ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अकादमी के अभिषेक यादव को बेस्ट स्कोरर तथा आयुष मध्यान को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया। अकादमी के प्रशिक्षु सीमेंस, पवन शर्मा और गौरव मौर्य को इस वर्ष जनवरी में यूपी की ओर से संतोष ट्रॉफी खेलने पर सम्मानित किया गया। वहीं टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने पर अबुजर खान, रजनीश पटेल, उत्कर्ष कांत श्रीवास्तव को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।
अकादमी के सचिव बिप्लब् घोष ने धन्यवाद ज्ञापित एवं मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने कार्यक्रम संचालन किया। इस मौके पर राजेश कुमार अरोड़ा, मानस हलदार, संजीव चंदा, अशोक पांडेय अंतू, रतन लाल, फखरुद्दीन, अकरम खान, अस्करी अब्बास, पीके देव, रविन्द्र मिश्र, डॉ. भास्कर शुक्ला, प्रेम भूटानी, जगमोहन गुप्ता, मोहन कनौजिया आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment