मिर्ज़ापुर। जनता से अधिक मूल्य लेने का संज्ञान शासन स्तर से संज्ञान लेते हुए स्थानीय स्तर पर व्यापारियों को बचने का संज्ञान लिया है। सरकार और जनता को सहयोग की अपेक्षा से स्थानीय व्यापार कर ने संज्ञान लेते हुए व्यापारियों से बचने का आदेश दिया है। अधिक मूल्य लेनाआर्थिक
अपराध की श्रेणी में बताया है। व्यापारियों से जनता का ख्याल सर्वोपरि बताया है। इसके विपरीत कार्य करने वाले आर्थिक अपराधी की श्रेणी में माने जाएंगे।जनता के बीच में एक अपराध की श्रेणी में चर्चित होने से बचने की अपील किया है। ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक के पत्र संख्या से स्पष्ट किया है कि वाणिज्य कर के पत्र मे शासनादेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के तीन सदस्यी के सदस्य शत्रुघ्न केसरी प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक भेंट में शासन के आदेश का संज्ञान देते हुए बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर व्यापार कर राजकुमार का आदेश का पालन जनता में दिखाई देगा । अमरेश दुबे मिर्जापुर यूपी