वसपा प्रत्यासी देवेंद्र सिंह का जन संपर्क चालू,

चाकघाट (प्रमोद बाबू झा)त्योंथर विधानसभा के बसपा प्रत्यासी देवेंद्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय दिख रहे है। जोरदार अभियान चलाकर घर-घर जनसंपर्क करते हुए जनता जनार्दन से विजय का आशीर्वाद मांगा जा रहा है।  हमारे विशेष प्रतिनिधि ईशू केशरवानी के अनुसार देवेंद्र सिंह  पिछले एक माह  में तीस से अधिक ग्रामों में पहुंचे है। जहां घूमा, कटरा, हिनौती, चाकघाट, अमांव, डीह, सोनवर्षा, कोटराखुर्द, कोनिया, मदरो, परसिया, नेगुरा सहित कई ग्रामों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से बहुजन समाज पार्टी को मत देने आग्रह किया है। बसपा प्रत्यासी देवेंद्र सिंह ने कहा की मेरे द्वारा लगातार क्षेत्र की जनता के हितों में विकास के लिए प्रयास किया गया है और प्रत्यासी बनने के बाद सबसे मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु प्रयासरत हूँ। आगे कहां कि मैं अपनी जन्मभूमि त्योंथर के विकास के लिए जीवनपर्यंत प्रयासरत रहूंगा। देवेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद और वोट उन्हें प्राप्त होगा।

Related posts

Leave a Comment