वरासत का अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा

प्रयागराज ! जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री के निर्देश पर जनपद में 7 अक्टूबर तक विशेष वरासत अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि वरासत अभियान के अन्तर्गत समस्त लेखपाल, राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के गांव में जाकर, ऐसे किसान जिनका देहांत हो चुका है, उनके वारिसों का विवरण प्राप्त कर आनलाइन आवेदन करा रहे है और किसानों का नाम खतौनी में दर्ज करा रहे है। उन्होंने कहा कि जो भी इस तरह के प्रकरण है, ऐसे लोग इस सम्बंध में सूचना एवं आवश्यक अभिलेख अपने क्षेत्र के लेखपाल को उपलब्ध करा दें, जिससे कि वारिस के रूप में उनका नाम खतौनी में दर्ज किया जा सके और अभियान को सफल बनाया जा सके।

Related posts

Leave a Comment