वरासत कार्यों में लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी

प्रयागराज । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने तहसील सोरांव के ग्राम सेवईत में गेहूं की हो रही क्राप कटिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्राफ कटिंग में लगे अधिकारी व कर्मचारियों से पूछताछ किया गया । तथा यथाशीघ्र क्राफ कटिंग के कार्योें को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिये है। इसके साथ ही उक्त ग्राम में ही मृतक बनारसी लाल के वारिस सूरज को खतौनी भी दिया तथा मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुशवाहा से वार्ता की तथा ग्राम सभा में तलाबों पर पलांटेशन तथा गोवंश संरक्षण केन्द्रों में अपना योगदान देने को कहा। उन्होंने तहसीलों में लम्बित वरासतों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने को कहा। वरासत के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी व एस0डी0एम सोंराव ज्योति मौर्या, तहसीलदार सोरांव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment