रेलयात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु प्रयागराज मण्डल सदैव तत्पर है । भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है।
सुचारू रूप एवं दुर्घटना रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 25.10.2021.को टूण्डला के लोको पायलट क्लास रूम में लगभग 26 कर्मचारियों की निम्न विषयों पर Counseling की गई :-
Ø All Right Signal का महत्व एवं न मिलने पर कार्यवाही।
Ø जर्क मिलने लोको पायलट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही।
Ø Engine/Train में आग लगने पर कार्यवाही।
Ø शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानिया एवं कॉशन का पालन।
Ø दुर्घटना होने पर लोको पायलट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही।
Ø कोहरे के मौसम में गाड़ियों का संरक्षित संचालन।
इस अवसर पर कर्मचारियों के साथ-साथ संरक्षा सलाहकार श्री चंद्रिका प्रसाद, श्री राजवीर सिंह, मुख्य लोको निरीक्षक साथ मे मुख्य लोको निरीक्षक टूण्डला भी उपस्थित थे।