लोको पायलटो की शारीरिक जांच हेतु शिविर आयोजित

 लोको पायलट लॉबी पर रेलवे चिकित्सालय के डाक्टरों की टीम के द्वारा 175 पायलटगार्डस्‍टेशन मास्टरों की शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस लिए आयोजित शिविर में रक्त जांचब्लड प्रेशरशुगरबी.एम.आईलीपिड प्रोफाइलनेत्र परीक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य को चुस्त दुरुस्‍त रखने हेतु आहार विशेषज्ञ डॉ0 अर्पणा सक्सेना मंडल चिकित्सा अधिकारी उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने समयबद्ध तरीके से उचित खान-पान की सलाह दी।

      रेलवे चिकित्सक डॉ0 एस. के. हान्डू वरिष्‍ठ मण्‍डल चिकित्सा अधिकारीउत्‍तर मध्‍य रेलवे अपने सह चिकित्सक के साथ सभी 175 कर्मचारियों की विधिवत जांच की व स्वास्थ्य लाख नियामत को समझाते हुये रोग परक दवा आदि भी लिखा।

      केन्‍द्रीय चिकित्सालय उत्‍तर मध्‍य रेलवे प्रयागराज से चिकित्सीय टीम में 13 कर्मचारियों ने शिरकत कीवासुदेव पाण्डेय वरिष्‍ठ क्रू नियंत्रक प्रयागराजस्टेशन निदेशकस्टेशन प्रबंधक आदि के बेहतर तालमेल से गाड़ियों का निर्बाध संचालन होते हुये 175 रनिंग कर्मीलोको निरीक्षकयातायात निरीक्षक के चिकित्सीय लाभ पर डॉ0 एस. के. हान्डू वरिष्‍ठ मण्‍डल चिकित्सा अधिकारी ने खुशी जाहिर की।

पायलटों के साथ अधिकारियों व निरीक्षकों ने भी करायी रक्त जांच-

      पायलट गार्ड लॉबी पर आयोजित जांच शिविर में श्री राहुल त्रिपाठीवरिष्‍ठ मण्‍डल बिजली इंजीनियर (परिचालनप्रयागराजश्री एस. पी. पाण्डेयमंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन), श्री अनुपम सक्सेना स्टेशन निदेशकश्री एस. के. सक्‍सेना. सहायक मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन), दिलीप ठाकुरए. के. त्रिपाठीअवधेश कुमारअशोक चतुर्वेदीआशीष मुखर्जीसंदीप ठाकुरबी.एम.शुक्लाजे. एन. तिवारीरजनीकान्त मिश्रा आदि लोको निरीक्षक व यातायात निरीक्षकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

पायलटों के साथ गार्ड एवं स्‍टेशन मास्टरों ने भी करायी रक्त जांच-

      पायलट गार्ड लॉबी पर आयोजित जांच शिविर में राजधानी पायलट श्री आर. के. सिंहए. के. सिंहएस. पी. केसरवानीविजय बहादुरविजय कुमार गर्गराजेश कुमार मिश्रासन्नी कुमारराहुल कुमारसुधीर कुमारगार्ड श्री अरूण कुमारए. फाखरीअभिरूची श्रीवास्तवश्री शिव मुर्तीआदि ने भी हिस्सा लिया।

      शिविर के आयोजनकर्ता वासुदेव पाण्डेय मुख्य क्रू नियंत्रक (परिचालन) को सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने धन्यवाद दिया व प्रत्येक तिमाही में ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराने हेतु सलाह भी दिया।

रेलवे चिकित्सकों की टीम द्वारा पायलटगार्ड लाबी का हुआ निरीक्षण

      रेलवे चिकित्सकों की टीम द्वारा लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी का निरीक्षण कियाचिकित्सकों की टीम द्वारा पायलटों की ऑन ड्यूटीऑफ ड्यूटीविश्राम अवकाशसंरक्षा के प्रति परामर्श क्रियाविधिसाफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया व सम्पूर्ण व्यवस्था की सराहना किया।

Related posts

Leave a Comment