लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी का जोरदार स्वागत

कार्यकर्ताओं के मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए सदैव रहूंगा तैयार – नीरज त्रिपाठी
कोरांव, प्रयागराज । बीजेपी ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के बलबूते चुनाव लड़ने का काम करती है। संगठन व उसके कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए सदैव तैयार रहूंगा। यह बातें इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कोरांव बाजार के लक्ष्मी गार्डन में स्वागत समारोह को संबोधित करने के दौरान कही। लोकसभा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि  प्रत्याशी घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने जो सम्मान स्नेह दिया है उसका आभारी रहूंगा। कहा कि मैं पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का शिष्य व पुत्र हूं उनके दिए गए संस्कार मेरे रक्त में मौजूद है। स्वागत समारोह में विधायक राजमणि कोल, ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल, चेयरमैन कोरांव ओम प्रकाश केशरी, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नरसिंह कुमार केसरी उर्फ गोपाल जी, जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी, प्रभा शंकर पांडेय, राजेश्वरी तिवारी, अजीत प्रताप सिंह ने संबोधित कर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक राकेश पांडेय ने किया। स्वागत समारोह के बाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी पूर्व अध्यक्ष नरसिंह कुमार केसरी उर्फ गोपाल जी के आवास पर पहुंचकर पत्रकारों से मुखातिब हुए।
इस दौरान सुमित पांडेय, प्रकाश द्विवेदी, भालेंदू मिश्र, कार्तिकेय पांडेय, घनश्याम स्वर्णकार, राजकुमार केशरी, विजय जायसवाल, शैलेश सिंह शैलू आज भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment