लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बने मतदाता, करें मतदान : कौशल्यानंद गिरि

किन्नर अखाड़ा व समर्पित ट्स्ट ने निकाला जागरूकता रैली
प्रयागराज । लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है लेकिन मतदान के लिए सबसे पहले मतदाता बनना जरूरी है। लोगों को लोकतंत्र में मिले सबसे बड़े अधिकार मताधिकार सके प्रति जागरूक करने और मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने के लिए किन्नर अखाड़ा और समर्पित ट्स्ट  ने मंगलवार को  जागरूकता रैली निकाली। सिविल लाइन इलाके में हनुमान मंदिर चौराहे से सुभाष चौराहे तक निकाली गई इस जागरूकता रैली में हाथों में तख्तियां और पोस्टर बैनर लेकर किन्नर अखाड़े के संत – महात्माओं
ने लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरुक किया। किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा)ने कहा कि 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं से मतदाता बनने की भी अपील की। इस मौके पर किन्नर अखाड़े की प्रदेश अध्यक्ष और महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर हाल में मतदान करना जरुरी है। उन्होंने इस बात की भी शपथ दिलाई की लोकतंत्र में मतदान करना उनका सबसे बड़ा अधिकार है और बगैर जाति और धर्म के भेदभाव के राष्ट्र की मजबूती के लिए लोग मतदान अवश्य करें। ताकि राष्ट्र मजबूत हो सके और राष्ट्रीय एकता को बल मिल सके। किन्नर अखाड़े की इस मुहिम में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि जल्द ही यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए भी एक रैली निकाली जाएगी क्योंकि मार्ग दुर्घटना में मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। इस दौरान किन्नर अखाड़ा की नैना, परी, मनीषा, राधे, विश्व प्रसिद्ध मूँछ नर्तक दुकान जी ,वरिष्ठ समाजसेवी नाज़िम अंसारी ,वरिष्ठ समाज सेविका कल्पना, राजुल शर्मा,काजल कैथवास के साथ रश्मि जायसवाल,जतिन कुमार,वरूण कुमार,रोहित काली,विक्रम बंजरंगी,निहाल,गुलशेर अहमद, नैना,परी,रानी,शिवानी,नगमा,संध्या,सरिता,पिया,जूही,पलक,स्वदेश,रंजीता,मुन्ना,अकाश,शीला के साथ साथ अन्य बहुत से किन्नर कलाकार उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त में मतदान अवश्य करने के लिए सबको शपथ दिलाई गई और नवम्बर माह मे शहर के अन्य भागों में भी ऐसी ही जागरूक रैलियों को आयोजित करने का आश्वासन दिया गया ।

Related posts

Leave a Comment