व्हॉट अ गर्ल वॉन्टस’ और ‘रोबॉट्स’ जैसी सक्सेसफुल फिल्में करने वालीं हॉलीवुड एक्ट्रेस अमांडा बाइन्स (36) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लॉस एंजलिस की सड़कों पर उन्हें नग्न अवस्था में पाया गया। फिलहाल अमांडा अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। सोशल मीडिया पर उनके बारे में यह जानकारी आग की तरह फैल गई है।
अमांडा को 72 घंटे की निगरानी में रखा गया है। जिस वक्त वह नग्न अवस्था में थीं, उस दौरान वह अकेली थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने खुद ही एक कार को रोका और इमरजेंसी नंबर 911 मिलाकर अपने लिए मदद मांगी। वहीं,हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, अमांडा पिछले कई समय से अपने परिवार के टच में नहीं हैं। इतना ही नहीं, बल्कि वह पिछले कई समय से अपनी दवाएं भी ठीक से नहीं ले रही थीं।
अमांडा बाइन्स के इस अवस्था में पाए जाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वैसे ही फैंस के कमेंट भी आना शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा, ”अमांडा बाइन्स बहुत कुछ पाने की हकदार हैं। उनपर इतना प्रेशर है और चाइल्ड स्टारडम की वजह से भी कहीं न कहीं उनकी यह हालत हुई है। वह कितनी टैलेंटेड हैं। उनके बारे में यह सुनकर मेरा दिल टूट गया है।’
एक अन्य ने लिखा, ”उस ड्राइवर को सलाम जिसने अमांडा को नग्न अवस्था में देखने के बाद भी कार रोक दी और उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की। उस आदमी पर गर्व है। अमांडा पर भी गर्व है। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें वह मदद मिले, जो वह चाहती हैं।”
बता दें कि अमांडा और पॉल आखिरी बार दिसंबर 2022 में साथ दिखे थे। दोनों का ब्रेकअप होने के बाद ही अमांडा की बिगड़ी दिमागी हालत की खबर पहली बार सामने आई थी। इसी दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि एक्ट्रेस 2013 से बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बाद का दावा किया गया है कि अमांडा को ड्रग्स की भी लत है।