प्रयागराज । करनाईपुर,बहरिया व्यापार मंडल के महामंत्री रमाशंकर गुप्ता के पिता सियाराम गुप्ता उम्र 80 वर्ष को चार दिन पहले लू गई थी परिजन उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती करायें थे जहां इलाज के दौरान गुरुवार की भोर में मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई सियाराम गुप्ता गंगापार के माने जाने व्यावसायिक व्यक्ति थे और बहुत ही मिलनसार थे तथा लोगों के सुख-दुख में हर समय खड़े रहते थे गुरुवार को ही इनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर किया गया।
लू लगने से व्यवसायाई की मौत क्षेत्र में शोक की लहर
