प्रयागराज। कोर के महाप्रबंधक यशपाल सिंह ने भारत देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान भारतीय रेल के 4056 रूट किमी को विद्युतीकृत किए जाने का कठिन लक्ष्य मिला। इसके शुरुआती माह कोविड महामारी के वजह से लाकडाउन मंे ही व्यतीत हुए। जिसके कारण विद्युतीकरण का कार्य बाधित हुआ। इसके बावजूद चालू वित्त वर्ष में अब तक संतोषजनक प्रगति हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कटनी-सतना खंड के विद्युतीकरण होने से प्रयागराज से पटना होते हुए मुम्बई तक विद्युतीकृत मार्ग पर संचालन सम्भव हुआ। कनकपुरा- जयपुर मार्ग के विद्युतीकृत होने से दिल्ली से जयपुर तथा प्रयागराज से जयपुर तक विद्युतीकृत मार्ग पर परिचालन प्रारम्भ हुआ है। जबलपुर-नैनपुर-गोदिया सेक्शन के विद्युतीकृत होने से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेन, जबलपुर से इटारसी के बजाय अब गोंदिया होकर जायेगी जिसके फलस्वरूप दक्षिण भारत की दूरी अब 270 किलोमीटर कम हो गई है। इससे समय और लागत में अपार बचत हो रही है। इस वर्ष कोर की चेन्नई परियोजना ने भारतीय रेल में पहली बार सिलेंड्रिकल फाउंडेशन कासिं्टग आरम्भ किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 मे अब तक, 25 टीएसएस एवं 73 एसपी-एसएसपी चालू किये गए हैं। इसी प्रकार 69 स्टेशनों तथा 29 समपार फाटकों पर विद्युतीकरण अनुरूप सिग्नल माडिफिकेशन का कार्य भी किया गया एवं 35 नये ब्लाक इन्स्ट्रूमेंटों को बदला गया।
इंजीनियरिंग शाखा ने इस वित्त वर्ष में 49 टीएसएस, 47 डिपो, 22 टावर कार शेड, 19 एफओबी, 3 आरओबी एवं 492 स्टाफ क्वार्टर की उपलब्धता सुनिश्चित कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोर में अब ई-आफिस का प्रयोग प्रारम्भ कर दिया गया है। जिससे पेपरलेस वर्किंग के साथ ही कार्य का निपटान शीघ्रता से हो सकेगा। कोर में ऑनलाइन इंडेंट की प्रक्रिया शुरू की गई और यूजर डिपो माड्यूल भी लागू किया गया। मानव संसाधन प्रबंधन पद्धति के माध्यम से अब ई-सुविधा पास जारी किया जा रहा है।
महाप्रबंधक ने कहा कि कुछ दिन पहले राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हमारे अहमदाबाद परियोजना के परियोजना निदेशक को रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक से सम्मानित किया गया। कोर ने भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के फिट इण्डिया मूवमेंट के “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” को बढ़ावा देते हुए साइक्लोथाॅंन का आयोजन किया गया। रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण हेतु पूर्णतः समर्पित है। रीवो द्वारा कोविड से बचाव हेतु जिला राहत कोष में एक लाख रुपये का योगदान दिया गया। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों और संघों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने संगठन को रेल विद्युतीकरण के लक्ष्यों की प्राप्ति और उत्कृष्टता की उपलब्धि में सहयोगात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाई है। वर्ष 2020-21 के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है। मुझे विश्वास है कि कोर टीम परस्पर सहयोग एवं समन्वय से लक्ष्य को प्राप्त करते हुये नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।