लालापुर में फाग गीतों की बही बयार, ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

प्रयागराज। लालापुर चौराहे पर रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन ललित पाण्डेय द्वारा किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों द्वारा गाये गए होली गीतों को सुनकर श्रोताओं ने तालियों से स्वागत किया। इस दौरान ललित पाण्डेय द्वारा ग्रामीणों को जलपान व ठंडई के साथ साथ अबीर गुलाल लगाकर गले लगाया गया। बता दें कि होली पर्व पर लालापुर चौराहे पर होली गीतों का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के कलाकार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर फाग गीतों का लुफ्त उठाते हैं।इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन कर्ता ललित पाण्डेय,शंकरलाल पांडेय, दीपक पाण्डेय, शैलेंद्र पांडेय,राहुल पाण्डेय, रोहन पाण्डेय, विनायक पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी, वीरेंद्र पाण्डेय, दीपचंद्र शुक्ला, मुन्ना लाल पाण्डेय,विजय कुमार पाण्डेय, मकसूदन पांडेय,अनूप पांडेय सहित सैकड़ों लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment