प्रयागराज। माघ मेला के पहले मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति पर शुक्रवार को लाखों स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम स्नान कर मेलाक्षेत्र मे चल रहे अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया। यह अन्नक्षेत्र माघी पूर्णिमा तक मेलाक्षेत्र में दिन-रात चलता रहेगा। मेला क्षेत्र में सबसे विशाल अन्नक्षेत्र ओम नमः शिवाय का दर्जन भर स्थानों पर दिन- रात चल रहा है। जहा लाखों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे है। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने बताया कि मेलाक्षेत्र के परेड, मुख्य संगम रोड, किला चौराहा, मेला प्रशासन के सामने सहित अन्य स्थानों पर दिन – रात भण्डारा चल रहा है। उन्होंने कहा कि मेलाक्षेत्र में लोगों की माघ मास में कल्पवास करते हुए अन्नक्षेत्र में सेवा करने से अक्षय पूर्ण की प्राप्ति होती है। महावीर मार्ग पर तपस्वी नगर नर्मदाखण्ड के श्रीश्री 1008 श्रीरामदास टाटाम्बरी बाबा और महंत ध्रुवदास त्यागी का शिविर लगा हुआ है। शिविर मे पहली जनवरी से अन्नक्षेत्र चल रहा है। महंत ध्रुवदास महराज ने बताया कि मकर संक्रांति को शिविर में श्रीरामार्चा पूजा हुई जिसमे बडी संख्या मे संत – महात्मा और श्रद्धालु शामिल हुए प्रसाद ग्रहण किया। तपस्वी नगर मे महामंडलेश्वर श्रीराम संतोष दास और स्वामी गोपाल दास महराज के शिविर मे संत-महात्मा और श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे है। ओल्ड जीटी रोड पर लगे चरखी दादरी आश्रम में चात्र, जलपान और विशाल अन्नक्षेत्र शुरू हो गया है। स्वामी रामदेव, अनिल कुमार, आचार्य सत्यव्रत सहित अन्य लोग थे। आश्रम के पीठाधीश्वर और अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्म श्रम महराज ने संत-महात्माओ को दक्षिणा प्रदान किया। हरिश्चंद्र मार्ग पर लगे नागेश्वर धाम मे अन्नक्षेत्र शुरू हो गया है। जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम महराज ने बताया कि अन्न क्षेत्र माघी पूर्णिमा तक चलेगा। शिविर मे आचार्य धनंजय शास्त्री की कथा शीध्र शुरू होने जा रही है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...