हलिया (मीरजापुर) उप जिलाधिकारी लालगंज शिव प्रसाद ने तहसील क्षेत्र में लाकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री गेहूं, चावल, आटा दाल, सब्जी जैसे आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अधिकृत दुकानदारों को आवश्यक सामग्री फोन पर डोर टू डोर पहुंचाने हेतु अधिकृत किया है। हलिया क्षेत्र में बरौंधा से कमलेश कुमार, बबुरा कला से राजेंद्र, उमरिया से अजय कुमार, भीटहा से रमेश कुमार, हलिया से राकेश, मतवार से लवलेश, देवहट से चंद्रकांत, महुगढ से राजकुमार को डोर टू डोर सामग्री आपूर्ति करने हेतु अधिकृत किया गया है। उप जिलाधिकारी के आदेश पीडीएफ में अंकित दुकानदारो का नाम आगे चालक का नाम तथा चालक का मोबाइल नंम्बर अंकित है। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर सूचना देने पर होम डिलीवरी आवश्यक सामग्री दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य पर पहुंचा दी जाएगी। ध्यान रहे कि आपूर्ति डोर टू डोर होगी। किसी भी प्रकार की चौराहे पर वाहन लगा कर के आपूर्ति नहीं की जाएगी। इसी के तहत लालगंज ब्लाक में भी कुल 16 दुकानदारों को डोर टू डोर क्षेत्रवार आपूर्ति हेतु उप जिलाधिकारी के द्वारा अधिकृत किया गया है।ऐसे में उनका कहना है कि आमजन को आवश्यक सामग्री घर पर ही उचित मूल्य सुलभ हो जाए। इसके लिए शासन के आदेश अनुसार एक विशेष व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत जमाखोरी कालाबाजारी पर भी नियंत्रण रखा जाएगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...