प्रयागराज। शहर के लाकडाउन के दौरान आम जनता से आटा के नाम मोटी रकम वसूलने वाले व्यापारी को मुट्ठीगंज थाने की पुलिस ने बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ जमाखोरी अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए लागू किए गए लाकडाउन के दौरान जमाखोरी एवं धनउगाही की आशंका को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सचेत है। बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि मुट्ठीगंज के राम भवन चैराहे पर राजू केसरवानी पुत्र नरोत्तमदस केसरवानी पचास किलोग्राम आटा की पैकेट मूलदाम से अधिक रूपए वसूल रहा है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस एवं खाद्यान्न विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच किया। जांच के दौरान पाया गया कि 50 किलो ग्राम आटे का मूल्य बारह सौ रूपए है। वह उसे एक पैकेट अट्ठरह सौ में बेंच रहा था। पुलिस ने तत्काल राजू केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चलान कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मूल दम से अधिक धनउगाही करने के मामले में राम भवन चैराहे के समीप से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।