प्रयागराज । लच्छ फाउंडेशन के तत्वाधान में रंग उत्सव होली मिलन एवं सम्मान समारोह का 26 मार्च 20 22 को प्रामी गेस्ट हाउस पटेल नगर मीरापुर प्रयागराज में आयोजित किया गया है जिसमें शहर के तमाम संस्थाओं के प्रमुख एवं सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे समारोह के मुख्य अतिथि कौशल्या नन्द गिरि , महामंडलेशवर, एवम सदस्य, किन्नर बेलफेयर बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि सरदार हरजिंदर सिंह चेयरमेन , गुरु नानक देव इंटर कॉलेज , राम मनी त्रिपाठी , एसोसियेट प्रोफेसर, फ़िल्म एंड मास कन्मनिकेसंन सुवाट्स नैनी प्रयागराज संस्था के अध्यक्ष नाजिम अंसारी को माला पहना कर स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथि द्वारा कार्यक्रम का दीप जला कर शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर सभी का स्वागत उत्तम कुमार बनर्जी ने किया मुख्य अतिथि कौशल्या नन्द गिरि ने कहा कि होली मिल मिलाप का त्योहार है ये समाज को एकता की डोर में बांधता है उन्होंने सब को मील जुल कर काम करने को कहा , सरदार हरजिंदर सिंह ने कहा कि आगर समज में लोग मिलजुल कर सेवा नहीं करेंगे तो समाज पिछड़ जाएगा हम सभी धर्मों की विकास की बात करते हैं राम मनी त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफेसर फ़िल्म एंड मास कमनिकेसंन ने कहा कि जब हम आप सामाजिक एकता और लोगों के कल्याण के लिए काम करते हैं तो पूरा समाज सहयोग करता है संस्था के चैयरमैन नाजिम अंसारी ने संस्था के गतिविधियों के बारे बताते हुए अपने अनुभव को साझा किया और होली को प्रेम और सौहार्द का त्योहार बताया , आगे कहा कि जिन लोगों को लकछ सेवा सम्मान मिला है वो निश्चित रूप से सम्मान के योग्य है कार्यक्रम का सफल संचालन लक्छ फाउन्डेशन कि महासचिव , निहरिका पंछी पटेल किया उक्त कार्यक्रम में संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों के लिए रवि दिवदी, , सुदीपा मित्रा , सुधीर सिन्हा, अर्शिया नाजिम , सनी केशरी, भारत भूषण कुसवाहा किशन कुमार पम्मू कुमार आदि 08 समाज सेवियों को जिन्होंने कला , पत्रकारिता, सामाज सेवा के फिल्ड में काम किया है उनको लक्छ् सेवा सम्मान 2022 से अतिथि ओ दोवारा सम्मानित किया गया वक्त के रुप मे राजीव मेहरा, रवि डिवेदी , सुदीपा मित्रा , कृष्ण कुमार मौर्या , जलालुद्दीन रहमानी , रजनी सिंह, ,सूर्यकांत, धीरज अग्रवाल, रेनुराज सिंह, भारती दिवेदी , एडवोकेट , राकेश श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे मैक्स डांस ग्रुप की और से मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया गोलू परिवार की ओर से राधे कृष्णा के नृत्य के साथ सभी अतिथि एवम नागरिकों ने फूलो की होली खेली ! और एक दुसरे को होली की बधाई दिया । साथ हीं गुजिया पापड़ चिप्स का आंनद लिया कार्यक्रम को सफल बनाने मे साधना पटेल, अभय कुमार, बृजेंद्र पटेल,साधना पटेल, नेहा पटेल ,श्रीमती राकेश पटेल, राजकुमार , अजय अरोड़ा का सहयोग रहा
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...