लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट होकर विराट कोहली ने शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम किया

आइपीएल 2022 में विराट कोहली का निराश करने वाला प्रदर्शन लगातार जारी है। कोहली ने इस सीजन में अब तक पिछले 8 मैचों में सिर्फ दो मौकों पर 41 और 48 रन की पारी खेली पर अन्य मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। हद तो तब हो गई जब हैदराबाद के खिलाफ मैच में वो गोल्डन डक पर आउट हुए। इस मैच में जानसेन ने उन्हें मार्करम के हाथों कैच करवाकर शून्य पर पवेलियन भेज दिया। कोहली इससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए हुए मैच में भी गोल्डन डक पर आउट हुए थे। विराट कोहली अपने आइपीएल करियर में पहली बार किसी एक सीजन में लगातार दो मैचों में गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए। इस सीजन में पहले लखनऊ के खिलाफ और फिर हैदराबाद के खिलाफ वो गोल्डन डक का शिकार हुए। कोहली आइपीएल में कुल पांच बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं। IPL में कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले गेंदबाज (Golden Duck for Kohli in IPL)-

2008 vs आशीष नेहरा (MI)

2014 vs संदीप शर्मा (PBKS)

2017 vs नाथन कूल्टर नाइल (KKR)

2022 vs दुष्मंथा चमीरा (LSG)

2022 vs मार्को जानसेन (SRH)

आइपीएल में कुल 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं कोहली

आइपीएल में विराट कोहली अब तक कुल 8 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इसमें साल 2008 में एक बार, 2014 में तीन बार, 2016 और 2017 में एक बार जबकि 2022 में वो दो बार अब तक शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment