आगामी आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है। वहीं दरअसल, 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हो रहा है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अभियान 24 मार्च से करेगी। लेकिन अपने होम ग्राउंड पर वह पहला मैच 30 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। जबकि दूसरा होम ग्राउंड मैच 7 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ खेलेगी। इन दोनों मैचों के टिकट्स लिए लखनऊ ने प्री रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड लखनऊ का इकाना स्टेडियम है। यहां पहले फेज में 2 मैच आयोजित हैं। पहला मैच LSG vs PBKS और दूसरा मैच LSG vs GT है। प्री रजिस्ट्रेशन के लिए पहले आपको लखनऊ सुपर जायंट्स की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर नजर आ रहे IPL 2024 Tickets Pre Registration पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसे आपको अपना नाम और मांगी गई डिटेल्स के आधार पर भरना होगा।
वहीं प्री रजिस्टर करने के बाद टिकट की जानकारी सबसे पहले दी जाएगी। और टिकट की कीमतों में भी कुछ छूट मिलेगी। इसी के साथ आपको टीम की ड्रेस आदि और अन्य ऑफर की जानकारी भी सबसे पहले दी जाएगी।