लखनऊ मार्च। अखिल भारतीय पाल महासभाए शाखा लखनऊ का 24वां होली मिलन एवं पारिवारिक एकता सम्मेलन का शुभारम्भ विश्व की प्रथम कुशल प्रशासिका व लोकतांत्रिक ढंग से विशाल होलकर राज्य का संचालन करने वाली शासिका लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर तथा नारी जागरण के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित स्वण् सुश्री उर्मिला पालए एडवोकेट तथा अखिल भारतीय महासभा की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके तथा भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। देश के सबसे बड़े प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रूपरेखा कड़ी मेहनतए सूझबूझ तथा योजनाबद्ध ढंग से बनाकर पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श माॅडल का स्वरूप प्रस्तुत करने का प्रयत्न किया गया था। इस हेतु सभी ने महासभा की लखनऊ शाखा की समर्पित टीम की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। भव्य सम्मेलन का संचालन महिला जागरण के प्रबल समर्थक तथा प्रसिद्ध समाजसेवी उमा शंकर पाल ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठों का फूलमालाओं तथा अंग वस्त्र पहनाकर हुआ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नानकदीन भर्जीए पूर्व राज्यमंत्रीए उत्तर प्रदेशए योगेन्द्र पालए राष्ट्रीय महासचिवए अखिल भारतीय पाल महासभाए पाल सिंह पालए मुरादनगरए अध्यक्षए अखिल भारतीय पाल महासभाए पश्चिमी उत्तर प्रदेशए रघुनन्दन पालए अध्यक्षए मेरठ मण्डलए अखिल भारतीय पाल महासभाए मुरादनगरए डाण्पीण्केण् पालए पूर्व सीएमओए वाराणसीए डाण् ललिता पालए वरिष्ठ दंत चिकित्सकए वाराणसीए महेश पालए प्रबन्धकए महारानी अहिल्या बाई होल्कर विद्यालयए गोमती नगर.4ए लखनऊए राम राज गांधीए एडवोकेटए लखनऊए समाजसेवी जग जीवन पालए लखनऊए डाण् ओम प्रकाश पालए फतेहपुरए होरी लाल पालए हरदोईए योगेन्द्र पालए हापुड़ए बबलू पालए बदायूंए वेद प्रकाश पाल बदायूंए नीरज सिंह पालए मेरठए सुरेश पालए फतेहपुरए देशराज पालए बाराबंकीए कमांडो राजवीर धनगरए आगराए राजवीर सिंह बघेलए कानपुरए इंण् राम निवास पालए राम सागर पालए पूर्व सांसद प्रत्याशीए वीरेन्द्र कुमार पालए पूर्व प्रधानए मिश्रिखए सीतापुरए महेश पालए मण्डलीय मंत्रीए पेंशन बचाओ मंचए लखनऊए उत्तर प्रदेशए सुरेन्द्र कुमार पालए गायत्री साधकए लखनऊ आदि.आदि ने विशेष रूप से पधारकर तथा ष्शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकताष् विषय पर सारगर्भित व संक्षिप्त सम्बोधन द्वारा समारोह की वैचारिक सफलता में अपना विशेष योगदान दिया।
विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के राजनेताओं ने एक मंच पर एकत्रित होकर समाज की एकता का जयघोष किया। सभी के भाषणों का सार यह था कि शिक्षा ही व्यक्तिए परिवारए समाज तथा विश्व के विकास की जननी है। शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार है जिसके उपयोग के द्वारा विश्व को बदला जा सकता है। साथ ही वक्ताओं ने लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के ष्सबका भला . अपना भलाष् के सिद्धान्त को अपनाने के लिए प्रेरित किया। बनोए अहिल्या बाई होलकर अपनी आत्म शक्ति दिखलाने तथा जय जगत के जयघोष ने सभी को नई ऊर्जा से भर दिया।
महासभा की पाल.बघेल.धनगर महिला प्रकोष्ठ से उमा सिंह पालए सुरे़न्द्र कुमारीए आशा पालए राजकुमारी पालए मिथिलेश पालए संगीता पालए अदिति पालए प्रीति पालए अनीता पाल आदि ने नारी जागरण की अलख जगायी। इस अवसर पर पालए बघेल तथा धनगर समाज के लोगों ने भारी संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर सभी का उत्साह बढ़ाया। पत्रकारिता तथा साहित्य क्षेत्रों से निरंजन सिंह पालए सम्पादकए हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्रए मेरठए विजय कुमार धनगरए प्रबन्धकए पाल टूडे मासिक पत्रिकाए लखनऊए हास्य कवि रमेश चन्द्र पालए प्रसिद्ध कवि राम नरेश पालए वरिष्ठ संवाददाता नित्य नाथ तिवारीए वरिष्ठ पत्रकार डीएन वर्माए अशोक पालए सम्पादक तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के बन्धुओं ने अपनी उपस्थिति से सभी का उत्साह बढ़ाया।
विशेष अतिथि निरंजन सिंह पालए सम्पादकए हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्रए मेरठ ने लेखन में रूचि रखने वाले युवाओं को पत्रकारिता से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा यथार्थवादी तथा वास्तविक विचारों को जन.जन तक पहुॅचाया जा सकता है। श्री पाल ने सत्य की स्वतंत्र खोज करने के लिए विशेषकर युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कल्पनिकए रूढ़िवादी तथा अंध विश्वास से समाज को बचाने के लिए विज्ञान आधारित विचारों को अपनाना चाहिए। उन्होंने बुके के स्थान पर बुक भेंट करने की नई परम्परा चलाने की प्रेरणा दी। श्री पाल ने लखनऊ के वरिष्ठ समाजसेवी
पीण्केण् सिंह पाल को हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र के लिए लखनऊ के आसपास के समाचारों को नियमित रूप से लिखकर भेजने के लिए वरिष्ठ पत्रकार का दायित्व सौंपा। ताकि 21वीं सदी की विश्वव्यापी समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करने वाले वैश्विक विचारों के द्वारा समाज की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन किया जा सके।
श्री विजय पालए अध्यक्षए अखिल भारतीय पाल महासभाए शाखा लखनऊ ने कहा कि समाज में सामूहिक विवाह के आयोजन अधिक से अधिक होने चाहिए ताकि खर्चीली शादियों में होने वाले धन के अपव्यय को रोका जा सके। साथ ही वैवाहिक परिचय के कार्यक्रम में युवक.युवतियों को आगे आकर अपना परिचय मंच से देना चाहिए। ताकि उन्हें मन पसंद जीवन साथी मिलने में सुविधा हो। उन्होंने बताया कि पारिवारिक एकता ही विश्व एकता की आधारशिला है। महासचिव इन्द्र मोहन पाल ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कर्म तथा कर्तव्य पालन को सबसे बड़ा धर्म बताया। विदित हो कि वरिष्ठ इन्द्र मोहन पाल द्वारा निःशुल्क वैवाहिक मैरिज ब्यूरो का दायित्व भी सफलतापूर्वक निभाया जा रहा है।
राम राज गांधीए एडवोकेट ने अपने विचारों द्वारा लखनऊ के निर्माणाधीन पाल भवन के लिए तनए मन धन से सहयोग करने तथा समाज की पत्र.पत्रिकाओं के सदस्य बनने के लिए परिजनों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का दायरा केवल अच्छी नौकरी पाने तक ही सीमित नहीं है वरन् शिक्षा मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है। इसलिए हमें जीवन पर्यन्त कुछ.कुछ सीखने का अपना स्वभाव विकसित करना चाहिए। इंसान को अपने अंदर के बालक को सदा जिन्दा रखना चाहिए। ताकि उसके अंदर सदैव कुछ नये सीखने तथा सारगर्भित पढ़ने.सुनने की उत्सुकता सदैव बनी रहे। उन्होंने बताया कि पाल भवन की एक मंजिल समाज के शैक्षिकए वैवाहिकए जन्म दिवसए सामाजिक आदि कार्यक्रमों के लिए लगभग बनकर तैयार है। आगे से उन्होंने समाज के कार्यक्रमों को पाल भवन में आयोजित करने के लिए सभी को आमंत्रित किया।
लखनऊ की श्रीमती उमा सिंह पालए वोटरशिप समर्थक जग जीवन पाल तथा गायत्री परिवार के सुरेन्द्र कुमार पाल की ओर से ष्ष्जय जगत तथा वोटरशिप बुक स्टाॅलष्ष् लगाया गया जो कि समारोह का विशेष आकर्षण के केन्द्र रहा। इस बुक स्टाॅल का संयोजन जय जगत तथा वोटरशिप विचार के चिन्तक पीण्केण् सिंह पाल द्वारा किया गया। इस जय जगत तथा वोटरशिप बुक स्टाॅल में उपलब्ध पुस्तकों पाल भारतीए पाल बघेल टाइम्सए पाल टूडेए धनगर पाल कुटुम्ब स्मारिका ;कानपुरद्धए हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्रए मेरठ के बारे में समाज के लोगों जानकारी प्राप्त की। जय जगत के विचारों से ओतप्रोत प्रसिद्ध शिक्षाविद् डाण् जगदीश गांधी द्वारा लिखित तथा वोटरशिप विचार के जन्मदाता विश्वात्मा द्वारा लिखित पुस्तकों को भी बुक स्टाॅल में प्रदर्शित किया गया था।
महासभा के संरक्षक वरिष्ठ शैक्षिक चिन्तक पीण्केण् सिंह पाल ने कहा कि लोकमाता अहिल्या बाई ने जाति.धर्म से ऊपर उठकर समाज की सेवा की थी। उन्होंने अपने होलकर राज्य से बाहर जाकर अन्य राज्यों में अपने युग की आवश्यकता के अनुसार मंदिरए कुऐंए धर्मशालायें बनवायी। इस प्रकार उनके प्रेम का दायरा अपने परिवार तथा प्रजा तक ही सीमित न होकर सारी मानव जाति के लिए था। उनका नारी हृदय कभी युद्ध के पक्ष में नहीं रहा था। वह युद्धों में किसी का खून बहाना सहन नहीं कर सकती थी।
श्री पाल ने कहा कि अब हमें युगानुकूल विचारों को भी अपनाना होगा। मैं भी अपनी जाति तथा देश से बहुत प्यार करता हूं। मेरी राष्ट्रीयता जय जगत की शिक्षाए वोटरशिपए वसुधैव कुटुम्बकम्ए सर्वधर्म समभावए विश्व नागरिकताए अहिंसाए एकता तथा विश्व बन्धुत्व की प्रबल समर्थक है। इन्हीं सार्वभौमिक विचारों को पहंुचाने के लिए मैं अपने सीमित साधनों तथा अल्प सहयोग के बलबूते पहुंचाने का भरसक प्रयास करता हूं। दुनिया को पांच वीटो पाॅवर से लैश शक्तिशाली देश परमाणु बमों से चला रहे हैं। भारत को दुनिया को कानून तथा संविधान से चलाने के लिए लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई विश्व संसद के लिए पहल करनी चाहिए। जय जगत तथा वोटरशिप के विचार इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
श्री पाल ने जय जगत के विचार से जुड़ने के लिए आजतक न्यूज चैनल पर रोजाना प्रातः 5ण्50 बजे से प्रातः 6ण्20 तक प्रसारित होने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूलए लखनऊ के कार्यक्रम को सपरिवार देखने का निवेदन किया। इसके साथ ही वोटरशिप के विचार से जुड़ने के लिए यूट्यूब चैनल पर विश्वात्मा भरत गांधी के वीडियो सुने जा सकते हैं। श्री पाल ने कहा कि निकट भविष्य में दिल्ली जाने वाले परिजन कालका जी में स्थित बहाई मंदिर अवश्य देखने जायें। वहां से सर्वधर्म समभाव के संदेश की सीख लेकर सारे समाज में फैलाने में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। बहाई धर्म की सीख है कि ईश्वर एक हैए धर्म एक है तथा मानव जाति एक है।
श्री पाल ने अपने सम्बोधन के अन्त में सभी को लखनऊ में प्रत्येक रविवार को सिटी मोन्टेसरी स्कूलए गोमती नगर ;विशाल खण्ड.2द्ध में आयोजित विश्व एकता सत्संग में सपरिवार पधारने का हार्दिक निमंत्रण दिया। यह सत्संग ठीक प्रातः 10 बजे शुरू होकर लगभग दोपहर 12ण्30 बजे समाप्त हो जाता है। उन्होंने समाज के लोगों को अपनी सुविधानुसार इस विश्व एकता सत्संग में शामिल होने का निवेदन किया।
समारोह के अन्त में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से दिवंगतों के आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गयी। साथ ही हजारों पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की गयी। यह अपील भी की गयी कि इस महामारी का सामना साहस के साथ तथा आवश्यक सावधानी रखते हुए सभी को करना है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों तथा लखनऊ से पधारे परिजनों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन विजय पालए अध्यक्ष तथा इन्द्र मोहन पालए महासचिव द्वारा किया गया। साथ ही गड़रिया परिवार में पैदा हुए होल्कर राजवंश की स्थापना करने वाले शासक श्रीमंत मल्हार राव होल्कर की 16 मार्च को जयन्ती के उपलक्ष्य में सभी को हार्दिक बधाइयाँ दी गयी।