प्रयागराज। पुरानी पेंशन एवं अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों द्वारा 30 नवंबर 2021 को लखनऊ के इको गार्डन पार्क में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यालयों में किया गया जनसंपर्क।
30 नवंबर 2021 को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करने एवं अपनी मांगों को मनवाने के लिए तथा सरकार का विरोध करने के लिए कर्मचारियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है इसी क्रम में आज कोषागार विकास भवन के विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों एवं कर्मचारियों से मिलकर अपील की गई कि 30 नवंबर 2021 को लखनऊ के इको गार्डन पार्क को पूरी तरह से कर्मचारियों एवं शिक्षकों से भर देना है तथा आप सभी लोग पूरी तैयारी के साथ लखनऊ चलने का काम करें ,क्योंकि सरकार द्वारा अभी तक हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक विचार नहीं किया गया है, इसलिए हमें मजबूर होकर लखनऊ के लिए कुछ करना होगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों से अपार जनसमूह के साथ कर्मचारी लखनऊ की सड़कों को जाम करते हुए प्रस्तावित धरना स्थल इको गार्डन में पहुंचने का काम करेगा तथा सरकार को अपनी संख्या एवं ताकत का एहसास कराएगा। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री विनोद पांडेय ने कहा की पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है बुढ़ापे का सहारा है और यदि पुरानी पेंशन ही हमें नहीं मिलेगी तो कर्मचारियों का बुढ़ापा कैसे गुजरेगा आज नई पेंशन योजना के तहत 70000 रुपए वेतन पाने वाला व्यक्ति जब सेवानिवृत्त होता है तो उसे मात्र 1000 या 2000 पेंशन मिलती है, इतने पैसे में वह कैसे अपना जीवन निर्वाह कर सकता है इसलिए साथियों हम सबको लखनऊ के लिए 30 नवंबर को कुछ करना होगा। इस अवसर पर इंजीनियर वीके पांडेय, कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राग विराग त्रिपाठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश सचिव राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सूरत पांडेय, ओपी सिंह, अरुण पांडेय, कलेक्ट्रेट संघ से विनोद द्विवेदी, विकास भवन से पंकज नयन तिवारी ,वीरेंद्र कुमार वर्मा, राजेश मिश्रा ,आलोक सिंह, विनय उपाध्याय , मनोज श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे।