रोहित-गिल ने खेली धांसू पारी, कोहली-अय्यर ने मचाया कोहराम

वानखेड़े के मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय बल्लेबाजों का जमकर धमाल मचाया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को एकबार फिर धमाकेदार शुरुआत दी, तो विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेलते हुए फैन्स का खूब मनोरंजन किया। बल्लेबाजों के टॉप क्लास शो के दम पर भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में अब तक का सबसे बड़ा टोटल खड़ा करते हुए इतिहास रचा।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 397 रन लगाए। वनडे विश्व कप इतिहास के नॉकआउट मैचों का यह अब तक का सबसे बड़ा टोटल भी है। इससे पहले साल 2015 में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6 विकेट खोकर 393 रन बोर्ड पर लगाए थे।

वर्ल्ड कप में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

टीम इंडिया का यह एकदिवसीय वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे बड़ा टोटल भी है। भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 71 रन जोड़े। रोहित ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 66 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली।इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक ठोकते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। कोहली 113 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 117 रन बनाने के बाद साउदी का शिकार बने। श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों पर शतक जमाया और सेमीफाइनल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अय्यर 70 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हुए।

Related posts

Leave a Comment