रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने ओलंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता को सम्मानित किया

विमलेश मिश्र

प्रयागराज ! सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर (पूर्व संध्या) पर जिला के उत्कृष्ट  खिलाड़ियों,  प्रशिक्षकों, खेल शिक्षकों, खेल से जुड़े अकादमी/क्लब जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का मान बढ़ाया है उन्हें सम्मानित किया I

रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन की अध्यक्ष डॉ. दिव्या बरतरिया ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओलिंपियन एवं अर्जुन अवार्ड विजेता अभिन्न श्याम गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ स्तुति अग्रवाल ने विजेताओं को सम्मानित किया I अध्यक्ष डॉ. दिव्या बरतरिया ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया I

विभिन्न विजेताओं के नाम इस प्रकार है

1) सर्वश्रेष्ठ  खिलाड़ी (U-17) टीम स्पर्धा – आज़ाद पांडेय (फुटबॉल), एकल स्पर्धा – श्लोक शांगलू (कराटे) & U-२४ – टीम स्पर्धा – अमन सिंह (फुटबॉल), एकल स्पर्धा – रुद्राक्ष श्रीवास्तव  (शतरंज)

2) सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक – इंद्रनील घोष (फुटबॉल), इबादुर  रेहमान (टेबल टेनिस), रंजीत कुमार यादव (ताइक्वोंडो)

3) सर्वश्रेष्ठ खेल शिक्षक – राहुल वर्मा

4) सर्वश्रेष्ठ अकादमी / क्लब – नॉर्दन फुटबॉल अकादमी, रेड बेल्ट अकादमी, वशिष्ठ वात्सल्य अकादमी (टेबल टेनिस)

5)     सर्वश्रेष्ठ एचीवर – काव्य गुप्ता (तैराकी), तनु गुप्ता (टेबल टेनिस)

6)     अपकमिंग टैलेंट – देवेंद्र कुशवाहा (फुटबॉल), अम्बिका गुप्ता (टेबल टेनिस)

फुटबॉलर मनीष कुमार को रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन की ओर से पांच हजार रुपए देकर आर्थिक मदद किया साथ ही संस्थान ने जिले के 15 उत्कृष्ट  खिलाड़ियों,  प्रशिक्षकों, अकादमी को  सम्मान्नित किया ।

कार्यक्रम का संचालन अंकुर अग्रवाल तथा नीरज भार्गव ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment