रोटरी इलाहाबाद मिटाउन ने 20 अध्यापकों को पुरस्कृत किया

प्रयागराज ! रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवम् माध्यमिक स्तर के २० अध्यापकों को रोटरी इण्डिया लिट्रेसी मिशन के अंतर्गत विशिष्ट पुरस्कार ‘नेशन बिल्डर अवार्ड्’ से सम्मानित किया।
पिछले वर्षों से अलग इस बार क्लब द्वारा इस प्रोजेक्ट को वर्चुअल मोड में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ क्लब अध्यक्षा डॉ दिव्या बरतरिया ने स्वागत भाषण तथा नेशन बिल्डर अवार्ड्स के विषय में जानकारी के साथ किया। मुख्य अतिथि ज़ोनल लिट्रेसी चेयर एवम् पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित मोहन वर्मा ने अध्यापक प्रशिक्षण, प्रौढ़ शिक्षा के साथ साथ बाल विकास के बारे में परिचर्चा की।

विशिष्ट अतिथि रोटरी समन्वयक एवम् पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप मुखर्जी ने सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए गुरू के महत्व की सुन्दर व्याख्या की।
सभी २० शिक्षकों ने अपने अपने कार्यों एवम् योजनाओं का ब्यौरा दिया। अनुरागिनी सिंह,प्राथमिक विद्यालय राजपुर नगर क्षेत्र, शिल्पी प्रिया, प्राथमिक विद्यालय गोपीगंज, अंजू निषाद  प्राथमिक विद्यालय मुंगारी, डॉ सुनीता मिश्रा प्राथमिक विद्यालय  देवकली, रुबी त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय दीघ भदोही, वंदना श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय अंदावा, सरबजीत कौर प्राथमिक विद्यालय गोपीगंज, पंकज त्रिपाठी उच्च प्राथमिक विद्यालय परंडीह, नीलम singh प्राथमिक विद्यालय तुर्कहा, श्वेता सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतापट्टी, देवेंद्र मनी विश्वास प्राथमिक विद्यालय महुआपुर, निम्मी त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय कुवनदीह, अर्चना मिश्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदरा, ज्ञानेंद्र मिश्रा राधा रमण, विनीता शुक्ला उच्चतर प्राथमिक विद्यालय ककरम, डॉ रीना मिश्रा प्राथमिक विद्यालय चकसिकंदर, कांति शुक्ला गोधना दीघ, सुनीता यादव उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सुदानीपुर, संतोष कुमार श्रीवास्तव ब्लॉक एडुकेशन ऑफिसर करछना, और प्रताप नारायण राधा रमण विद्यालय सहित २० अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव अभिषेक अग्रवाल ने किया।

Related posts

Leave a Comment