रैली के माध्यम से मतदाता पंजीकरण एवं मतदान के प्रति किया गया जागरूक

प्रयागराज ! जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नंद किशोर याज्ञिक ने बताया कि मतदाता पंजीकरण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत  उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत श्रवण बाधित बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर से हनुमन निकेतन सिविल लाइन तक रैली का आयोजन कराया गया। बच्चों द्वारा पोस्टर/बैनर के माध्यम से पैदल मार्च कर जनसामान्य को मतदाता पंजीकरण एवं मतदान के प्रति जागरूक किया गया। श्रवण बाधित बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सराहनीय कार्य किया गया। रैली में  संजय कुमार सिंह उप प्रधानाचार्य, गौरी रानी, श्रद्धा मिश्रा, क्षमा शुक्ला, पवन कुमार शुक्ला, श्री संतोष कुमार,  प्रभात कुमार सिंह, विशेष शिक्षक उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रयागराज के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment