प्रयागराज । हर वर्षों की तरह डॉग केयर सेंटर पर मुफ्त रेबीज कैंप का आयोजन रविवार को आयोजित हुआ|जिसमें सैकड़ों पालतू कुत्तों और बिल्लियों को लोगों ने रेबीज के इंजेक्शन लगवाए| प्रसिद्ध केनाइन विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीश चंद्रा जी ने बताया कि कुत्तो, लोमड़ी, बंदर ,बिल्ली आदि जानवरों के काटने पर तुरंत रेबीज का टीका लगवाना चाहिए | डॉक्टर श्रीश चंद्रा ने आगे बताया कि टीका लगा हुआ डॉग भी अगर किसी को काट ले तो रेबीज का टीका कर अवश्य करवा लेना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि उस जानवर को किसी रैबीज युक्त जानवर ने काटा हो|
रैबीज़ का इंजेक्शन लगाने से आप के पालतू जानवर सुरक्षित हो जाते हैं और इंसानों में खतरा समाप्त हो जाता है , रैबीज एक बार शरीर में जाने के बाद उसका कोई इलाज नहीं है , इसलिए डॉग केयर सेण्टर हर साल नवंबर में रैबीज कैंप का आयोजन करता है .
रविवार को हुए मुफ्त रैबीज कैंप आयोजन में हजारों की संख्या में प्रयागराज और आसपास के लोगों ने रैबीज के टीके अपने जानवरों जिसमें कुत्ते , बिल्ली , नेवले आदि को लगवाए और डॉ श्रीश चंद्र से जानकारी प्राप्त किया . कैंप का उद्घाटन डॉ श्रीश चंद्रा ने किया और लोगों से कहा की स्ट्रीट डॉग का भी वैसीनेशन कराएं , स्ट्रीट डॉग से आम आदमी को ज्यादा खतरा रहता है इसलिए अपने आस पास के स्ट्रीड डॉग का टीकाकरण होना चाहिए .