रैपिड एक्शन फोर्स में श्री अन्न मिलेट्स मेला का आयोजन

फाफामऊ ।
 101 आर.ए.एफ. के तत्वावधान में ” श्री अन्न ” मिलेट्स मेला का आयोजन मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए एफ. एवं प्रीति गौतम, कावाध्यक्षा-101 आर.ए.एफ के नेतृत्व में किया गया।
सर्वप्रथम कावा की महिला कार्मिकों ने कावाध्यक्षा महोदया को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया, तत्पश्चात कावाध्यक्षा प्रीति गौतम के कर कमलों द्वारा फीता काटकर मिलेट्स मेले का शुभारम्भ किया गया।
मिलेट्स मेला के आयोजन में भिन्न-भिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे- बाजरे का लड्डू, बाजरे का हलवा, बाजरे की बालूशाही, ज्वार का लड्डू, ज्वार की बर्फी, रागी की खीर, बाजरे की इडली, बाजरे का बिस्किट, रागी का समोसा आदि खाद्य पदार्थ / मिष्ठान युनिट वेट कैन्टीन-101 के द्वारा बनाया गया जिसका निरीक्षण मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ, एवं कावाध्यक्षा, प्रीति गौतम ने किया, साथ ही वाहिनी के कार्मिकों व एवं उनके परिवारजनों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।
कमाण्डेन्ट महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस मिलेट्स मेंले में बनाये गये सभी खाद्य पदार्थ बहुत ही स्वादिष्ट है और बनाने वाले कार्मिक की प्रशंसा करते हुए रिवार्ड की घोषणा की, मोटा अनाज से बनाये गय खाद्य पदार्थ / मिष्ठान को खाने से शरीर मजबूत व स्वस्थ रहता है। कमाण्डेन्ट ने सभी कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को मोटा अनाज से बने हुए व्यंजन को खाने में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित भी किया।
उक्त अवसर पर, हरिओम सागर, द्वितीय कमान अधिकरी, यज्ञ कुमार सिंह, उप०कमा०, टी एन सिंह, उप०कमा०, अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व महिला कार्मिक और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment