उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल रेल संपत्ति और रेल यात्रियों कि सुरक्षा के साथ साथ ,बुजुर्गों और भूले भटके बच्चों कि सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है
इसी क्रम में दिनांक 20.02 2022 को सहायक उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह चाइल्डलाइन के सदस्या श्रीमती देवी तथा विवेक कुमार के साथ प्लेटफार्म नंबर 3और4 पर गश्त के दौरान समय 08:40 बजे एक बालक जिसकी उम्र करीबन 12 वर्ष प्लेटफार्म-3 और 4 की बेंच पर गुमसुम हालत में बैठा मिला| जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम, व अपने पिता का नाम, वर्तमान पता साईं बाग गली नंबर 8 दिल्ली थाना जसोला बताया|जो लाल व नीली जैकेट पहने हुए था ,और उसके द्वारा बताया गया, मैं घर छोड़ कर चला आया हूं और मैं अपने घर नही जाना चाहता हूँ | उक्त बच्चे को पोस्ट पर लाकर सुपुर्दगीनामा के तहत रेलवे की चाइल्ड लाइन उड़ान सोसायटी के सदस्या श्रीमती देवी को ठीक ठीक हालत में रोजनामचा प्रविष्ट संख्या 23 समय 08:55 बजे सुपुर्द किया गया है|