प्रयागराज। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ खान ने रूमा-चकेरी-चन्दारी रेलखंड के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण कियाl इस दौरान रूमा – चकेरी – चन्दारी रेलखंड के मध्य 12 किलोमीटर रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन सहित इस नवनिर्मित लाइन पर स्थापित सभी स्थापनाओं का बारीकी से निरीक्षण कियाl उपरोक्त निरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में आज सर्वप्रथम रेल संरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा चन्दारी रेलवे स्टेशन पर संरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई, इसके साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित पैनल रूम का भी निरीक्षण किया गया l
तत्पश्चात उन्होंने ट्राली के द्वारा चन्देरी स्टेशन से पॉइंट नंबर 105 -ए का अवलोकन किया l इस दौरान खंड में पढ़ने वाले सभी मेजर कर्व, ब्रिज और पॉइंट आदि का सुरक्षा आयुक्त द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया l
इसी क्रम में संरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा चकेरी स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया।
इस दौरान संरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं और दस्तावेजों को चेक किया गया l निरीक्षण के बढ़ते क्रम में संरक्षा आयुक्त द्वारा समपार फाटक नंबर 75 और कर्व नंबर 3 का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान संरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की गई, निरीक्षण के बढ़ते क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा रूमा स्टेशन के इलेक्ट्रॉनिक बिल्डिंग का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के बढ़ते हुये क्रम में रूमा से चंदारी के मध्य 120 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, प्रयागराज मंडल से मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बड़ोनी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री कृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी विकास कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे I