रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 11.10.2021 को शिकोहाबाद स्टेशन पर महिला कांस्टेबल सोनी कुमारी को प्लेटफार्म ड्यूटी के दौरान 3 बच्चे प्लेटफार्म नं 02 पर दिल्ली एंड में घूमते हुए मिले| जिनको शिकोहाबाद आरपीएफ पोस्ट लॉकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि घर से बिना बताए भाग आये है| तीनों मुंबई भाग कर जा रहे थे जिन्होंने अपना नाम सोना व शरीफ दोनों सगी बहने जिनकी उम्र 8 वर्ष व 5 वर्ष जिला फिरोजाबाद बताया तीसरे बच्चे का नाम फरमान उम्र 5 वर्ष पता उपरोक्त बताएं पोस्ट के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन पर डॉ जाकर आलम से बात की गई उन्होंने उपरोक्त पते पर उनके परिजनों को सूचित किया|
सूचना मिलते ही परिजन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शिकोहाबाद पर आकर अपने बच्चों की पहचान की तथा अपना आधार कार्ड दिखाया जिसके आधार पर बच्चों द्वारा सही सही पहचानने पर तीनों बच्चों को उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया| बच्चों के परिजनों ने आरपीएफ का आभार व्यक्त कियाI