*रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने ऑपरेशन सतर्क के तहत पटाखों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया*

 प्रयागराज । रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उप निरीक्षक गौरव एवं सहायक उप निरीक्षक, पीपी पंकज ने टीम के साथ दीपावली व छठ पूजा त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा हेतु ट्रेनों में विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थ, गांजा, शराब इत्यादि ले जाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया, यात्रियों को जागरूक किया एवं संदिग्ध सामान की जांच की । इस जांच अभियान के दौरान प्रयागराज जंक्शन प्लेटफार्म संख्या-5 के हावड़ा छोर पर एक 2 कार्टून ले जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया । चेकिंग में उक्त व्यक्ति के पास भारी मात्रा में पटाखे मिले और पूछताछ करने पर उसने बताया की वह प्रयागराज से पटाखे खरीदकर ट्रेन से दिल्ली लेकर जाने के लिए स्टेशन पर आया था ।  उक्त व्यक्ति ने अपना नाम विशाल केशवानी  बताया । विशाल केशवानी  को पटाखों के साथ गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है l जप्त किए गए पटाखों की कीमत लगभग 15,000/- रुपये है ।
प्रयागराज मण्डल अपने सभी सम्मानित यात्रियों से अपील करता है कि ज्वलनशील पदार्थ, पटाखे इत्यादि लेकर गाड़ी में यात्रा न करें, यह एक दंडनीय अपराध है ।

Related posts

Leave a Comment