रेलवे सुरक्षा बल ने महिला का शीट पर छूटा मोबाइल बरामद कर किया वापस

दिनांक 11.05 2022 महिला यात्री श्री दीपा दुग्गल जो इलाहाबाद से कानपुर सेंट्रल तक की यात्रा गाड़ी संख्या 15004 से कर रही थी  जिनकी बर्थ बी- 4 कोच में 33 नंबर थी | कानपुर में उतरते समय महिला यात्री का मोबाइल उनकी बर्थ पर छूट गया था | फोन द्वारा सूचना मिलने पर कानपुर अनवरगंज  स्टेशन पर चौरी चौरा  ट्रेन के आने पर ट्रेन से फ़ोन को बरामद किया गया तथा महिला को सूचित किया गया | सूचना मिलने पर  महिला यात्री कानपुर अनवरगंज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित हुयी महिला यात्री कि  पहचान कर फोटोग्राफी कर उनका मोबाइल सहायक निरीक्षक श्री राम सिंह द्वारा महिला के सुपुर्द किया गया |

Related posts

Leave a Comment