रेलवे सुरक्षा बल, टूंडला ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक को किया माता –पिता के सुपुर्द

नाबालिक बच्चा चढ़ गया ट्रेन में,माता-पिता छूटे प्लेटफार्म पर

             उत्तर मध्य रेलवे के सबसे ब्यस्ततम और अति महत्वपूर्ण मण्डलों में  से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण  अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। रेल यात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा प्रदान करने के लिये प्रयागराज मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर  प्रयत्नशील हैं|

            इसी क्रम में दिनांक 15.02.22 को रेलवे सुरक्षा बल, टूंडला को  रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष प्रयागराज से उप निरीक्षक अचल सिंह द्वारा सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या 12382 के पिछले सामान्य कोच में एक बच्चा प्रमोद उम्र 08 वर्ष अकेला चढ़ गया है,तथा बच्चे के माता पिता अलीगढ़ स्टेशन पर रह गए हैं उक्त गाड़ी को अटेंड कर बच्चे को उतार लिया जाय । उक्त सूचना पर ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा रेलवे सुरक्षा बल अलीगढ़ पोस्ट के उप निरीक्षक अमित चौधरी से समन्वय रखते हुए बच्चे के माता पिता से संपर्क कर गाड़ी संख्या 12382 के कोच D-2 से बच्चे प्रमोद को टूंडला जंक्शन पर उतार लिया तथा उप निरीक्षक अमित चौधरी के माध्यम से बच्चे के पिता रघुनंदन मांझी को सूचित किया |

             रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष प्रयागराज को भी  नोट कराया। गाड़ी संख्या 14164 से समय 23:55  बजे बच्चे प्रमोद के माता पिता टूंडला स्टेशन पर पहुंचे,और बच्चे से मुलाकात होने पर बच्चे ने अपने माता पिता को पहचान लिया बाद  में बच्चे प्रमोद को उसके पिता रघुनंदन मांझी पुत्र देवा मांझी ,निवासी ग्राम खैरा,थाना फतेहपुर ,जिला गया,विहार के सुपुर्द किया गया है। बच्चे के परिजन बच्चे को पाकर अपनी ख़ुशी जाहिर किया और रेलवे सुरक्षा बल के सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया |

Related posts

Leave a Comment