प्रयागराज । रेलवे सुरक्षा बल/ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज, प्रयागराज के क्वार्टर गार्ड परिसर में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्मृति दिवस परेड का आयोजन कर रेलवे सुरक्षा बल के अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। स्मृति दिवस परेड के दौरान रवीन्द्र वर्मा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे , आर.एस.पी. सिंह, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/प्रयागराज मंडल, आर.के. सिंह, सुरक्षा आयुक्त सह प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज एवं रेलवे सुरक्षा बल के अन्य अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे एवं शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने सभी उपस्थित कर्मियों को इस दिवस की महता के बारे मे बताते हुए उन्हे रेल हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भारतीय रेल के शहीद रेल सुरक्षा बल कर्मियों को याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सर्वोच्च बलिदान देने वाले कर्मियों के सम्मान में आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज में एक नया स्मारक भी बनाया गया है।