रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 7/10/2021 को एमसीआर टूंडला से कॉन्स्टेबल गंभीर सिंह ने सूचना दी कि गाड़ी संख्या 05484 से कोच जर्नल D4 सीट नंबर 77 से मंजेश दिल्ली से खगड़िया जा रहे थे , गाड़ी के इटावा रुकने पर पानी लेने के लिए नीचे उतरे और गाड़ी में चढ़ नहीं पाये। उनका एक लाल रंग का बैग पीले रंग का बोरा है ट्रेन में छुट गया है| उस सामान को अटेंड कर रूरा में उतारा गया। उसके पश्चात यात्री को समान रूरा में सुपुर्द किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल कानपुर की सजगता से यात्रियों का छुटा हुआ बैग मिला
इसी क्रम में कानपुर में दिनांक07/10/2021 को हेल्प लाईन से मैसेज मिला की गाडी सं 02566 कोच नं डी 01 मे सीट नं 79 पर यात्री का बैग छूट गया है| इस मैसेज के अनुपालन मे सब इंस्पेक्टर असलम खान ने रेल सुरक्षा विशेस बल QRT स्टाफ के साथ गाड़ी के 18:10 बजे आने पर अटैड किया, वहाँ लाल कलर बैग मिला जिसे उतारवा कर थाने लेन के बाद यात्री चन्दन के आने पर उनको बैग को ठीक से चैक करवा कर व यात्री के सन्तुष्ट होने पर उनको सुपुर्द किया गया ।
इसी क्रम में कानपुर में दिनांक07/10/2021 को हैल्प लाईन से मैसेज मिला की गाडी सं 02569 कोच नं S/2 सीट नं 17 पास रणवीर कुमार का एक बैग छूट गया था उसे अटैड कर के अनुपालन मे सहायक सुब इंस्पेक्टर डी०एस० मीना व QRT स्टाफ के गाडी के 21:40 बजे प्लेटफार्म पर आने पर आने पर अटैड किया तो दो बैग बलैक कलर के मिले जिन्हें थाने ले गए | रणवीर कुमार के थाने पर उन्होंने अपने दोनों बैग चैक को चैक किया तो उनका सभी सामान ठीक मिला। रणवीर कुमार को उनके दोनों बागों को ठीक सुपुर्द किया गया।