रेलगांव कॉलोनी में नए सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक एवं जिम का हुआ उदघाटन

प्रयागराज । महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  उपेन्द्र चन्द्र जोशी एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे कल्याण संग़ठन श्रीमती चेतना जोशी द्वारा रेलगांव कॉलोनी स्थित स्टेडियम में नई सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक का उद्घाटन किया गया। इस दौरान  उपेन्द्र चन्द्र जोशी एवं श्रीमती चेतना जोशी ने फीता काट कर जॉगिग ट्रैक का औपचारिक उदघाटन किया और इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ इस नवनिर्मित ट्रैक पर वॉक भी किया और उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के इस प्रयास को सराहा। उदघाटन स्थल पर आगमन पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  उपेन्द्र चन्द्र जोशी एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे कल्याण संग़ठन श्रीमती चेतना जोशी का अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ  अनूप अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इसके उपरांत  उपेन्द्र चन्द्र जोशी एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे कल्याण संग़ठन श्रीमती चेतना जोशी  ने मुख्यालय के स्पंदन अधिकारी क्लब में नवनिर्मित आधुनिक जिम का भी उदघाटन किया । क्लब आगमन पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी  अनुराग त्रिपाठी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
महाप्रबंधक ने उक्त सुविधाओं के शुभारंभ से उत्तर मध्य रेलवे के ना केवल खिलाड़ियों बल्कि अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुविधा मिलने की आशा जताई और कहा कि, इससे कॉलोंनी में बेहतर खेल वातावरण बनाने की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक  जे एस लाकरा सहित उतर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं उतर मध्य रेलवे खेल संघ के पदाधिकारी एवं  खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment