रेड हाउस 1 रन से जीता इंटर हाउस टूर्नामेंट का फाइनल मैच

 शुआट्स इंटर हाउस में रोमांचक मैच में रेड हाउस ने ब्लू हाउस को पटखनी दी
 नैनी, प्रयागराज। इंटर हाउस टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुआट्स क्रिकेट ग्राउंड में पुरुष वर्ग में रेड हाउस बनाम ब्लू हाउस के बीच खेला गया। रेड हाउस (पुरुष) ने यह मैच 1 रन से जीत लिया।  रेड हाउस ने पहली पारी में 117 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में ब्लू हाउस ने 8 विकेट खोकर 116 रन बनाए।
 टूर्नामेंट के समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता बी.जॉन, विभागाध्यक्ष  शारीरिक शिक्षा विभाग एवं सचिव एथलेटिक समिति शुआट्स थीं। उन्होंने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दी।  उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।  एथलेटिक समिति की सचिव डॉ.सुनीता बी.जॉन का बैज लगाकर स्वागत किया गया।
 मैच के समापन समारोह के दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।  क्रिकेट प्रभारी श्री अचिंत टैरेंस, सहायक प्रोफेसर और उनके सहायक खेल प्रभारी श्री राकेश साहू, सहायक प्रोफेसर शुआट्स ने टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया।
 फाइनल मैच में रेड हाउस की ओर से दीपांकर राही ने 58 रन बनाए और उनके गेंदबाज शिवम यादव ने 4 विकेट लिए, जबकि ब्लू हाउस की ओर से अभिषेक ने 24 रन और रसूल ने 25 रन बनाए और उनके गेंदबाज अंकित द्विवेदी और नंदन ने 2-2 विकेट लिए।
.टूर्नामेंट का सबसे होनहार खिलाड़ी- अमल विजय (ब्लू हाउस) रहे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-शिवम यादव (रेड हाउस) रहे।  यह जानकारी राकेश साहू, सहायक प्रोफेसर शुआट्स प्रयागराज ने दी।

Related posts

Leave a Comment