सांसद उज्जवल का जताया आभार
यमुनापारसे बाबू झा.चंद्रमणिमिश्र। सांसद उज्जवल रमण सिंह निर्वाचित होने के बाद शपथग्रहण कर तत्काल प्रयागराज के रूके ठहरे विकास को गति देने के लिए विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर कई प्रस्ताव दिया।इसी क्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से व्यक्तिगत मिलकर लोहगरा में अधिग्रहित लगभग 2200 एकड़ भूमि पर रिफाइनरी लगाने का मांगपत्र दिया और उनसें कहा कि किसानों से बहुत समय पहले बहुत ही कम मूल्य पर जमीन अधिग्रहित कि गई हैं किसानों ने इसी उम्मीद पर कौड़ियों के भाव अपनी जमीन दी कि रिफाइनरी लगने से रोजगार धंधे बढ़गें क्षेत्र का विकास होगा लेकिन इतने सालों में कुछ नहीं होने से उनमें उदासीनता के साथ आक्रोश भी पनफने लगा इसलिए या तो रिफाइनरी लगें या किसानों की जमीन वापस हो।उक्त बातें सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने सांसद से कहां कि आप बहुत बड़ी चीज मांग रहे हैं इसपर हम सम्बंधित कम्पनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम से वार्ता कर कुछ रास्ता निकालते हैं।
प्रतिनिधि ने बताया कि रिफाइनरी की सुगबुगाहट होने से क्षेत्रीय लोगों में उत्सुकता का माहौल के साथ सांसद उज्जवल रमण सिंह का आभार व्यक्त किया कि सांसद बनते ही जमुनापार के इस पथरीले पठारी क्षेत्र के विकास की योजना पर कार्य करने लगें ।बधाई देने वालोँ मे पूर्व प्रमुख अशोक सिंह पटेल, पूर्व प्रमुख गुलाब कली आदिवासी, भागीरथी बिंद,द्वारिका सिंह पटेल,कामद प्रताप सिंह, श्रीकांत यादव,,अर्जुन सिंह पटेल, रविंदर सिंह,विजय कुशवाहा, प्रतापसिंह, बृजेश यादव,बलवीर सिंह पटेल, राजूपाल,कृष्णा विश्वकर्मा सपा नेता राघवेन्द्र शुक्ला नारी बारी कुलदीप मिश्र अध्यक्ष सपा छात्र प्रकोष्ठ बारा सयाने अरविंद मिश्र ने भी खुशी जाहिर किया