प्रयागराज। उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश की सीमा प्रयागराज ज़िले के प्रथम ग्रामपंचायत सचिवालय में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए महापुरूषों को नमन् किया।
उसके बाद प्राथमिक विद्यालय सतपुरा में वरिष्ठ नागरिक शम्भूनाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीत, नाटक व नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बच्चों अभिभावकों एवं नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा बच्चों मन लगाकर पढ़ो-बढ़ो और राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाओं। क्योंकि अंग्रेजों के अत्याचार और गुलामी से मुक्त होंने के लिए लाखों-लाख बलिदानियों ने मातृभूमि के लिए सर्वश्व न्योछावर कर दिया। उनके कृतित्व की गाथा को पढ़ें और स्मरण करते हुए विना भेदभाव के आगे बढ़कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभातें हुए माता-पिता व क्षेत्र गांव का नाम रोशन करते हुए तिरंगे की शान बढ़ाने का कार्य करें। देश की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार आपके साथ हर क़दम पर खड़ी है। विशिष्ट अतिथि आशाराम शुक्ल व पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा वीरेंद्र शुक्ल ने भी सम्बोधित किया। आभार ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने व्यक्त करते हुए महापुरूषों को नमन् वंदन किया। विद्यालय प्रधानाध्यापक शिल्पा सिंह,शिक्षक रामनिहोर, राहुल,मिलन भाई, अनूप सिंह रेखा पांडेय आदि के द्धारा बच्चों को नाट्य एवं संगीत के लिए अच्छी तैयारी कराई जिसका आनंद सभी बच्चों एवं अभिभावकों ने उठाया।इस अवसर पर तारकेश्वर तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह, महेश तिवारी, प्रवीण मिश्र,आषूतोष मिश्र,सौरभ मिश्र बुद्धसेन मांझी, हरिशंकर आदि रहें। वहीं पर आरती पांडेय ,माही पांडेय ,दुर्गा मांझी, पिंकी पांडेय,हिमांशी पांडेय,शांति मांझी आदि ने देशभक्ति के गाने गाए। सभी अतिथियों ने बच्चों को इनाम व पुरस्कृत करके उत्साहवर्धक किया। इसके पूर्व तिरंगा यात्रा व प्रभातफेरी भी निकालीं गई।