राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ई.सी.सी. में दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रयागराज द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस तथा मेरी माटी मेरा देश, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर छात्र-छात्राओं व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से यूइंग क्रिश्चियन महाविद्यालय (ई.सी.सी.), गऊघाट, प्रयागराज में दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रमों व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 31 अक्टूबर व 01 नवम्बर 2023 को किया जाना है। जागरूकता अभियान की शुरुआत आज कालेज के प्राचार्य प्रो0 ए0एस0 मोजे़ज ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर डॉ0 स्वप्निल श्रीवास्तव निदेशक तरुण शांति सेना, डॉ0 लालजी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, ब्यूरो के राम मूरत, ओम प्रकाश सहित कालेज की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
  डॉ0 लाल जी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि यह प्रदर्शनी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर आधारित है तथा उनके द्वारा जो कार्य भारतवर्ष के लिए किया गया है उसका वर्णन इस चित्र प्रदर्शनी में है। उन्होंने बताया है कि जागरूकता कार्यक्रम और प्रदर्शनी का शुभारंभ 31 अक्टूबर 2023 को पूर्वाह्न 10.30 बजे प्रयागराज की सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चित्र प्रदर्शनी स्थल पर विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं, जादू, और लोकगीत के कार्यक्रम भी होंगे। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है जो आम जनता के लिये सुबह 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक खुली रहेगी।

Related posts

Leave a Comment