राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में बच्चों की देखी गयी क्षमता

प्रयागराज । सिकंदरा  बहरिया विकास खंड के सरकारी स्कूल के बच्चों की क्षमता को देखने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र सिकंदरा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता  आयोजित किया गया।   ब्लाक में स्थित  सभी जूनियर एवं कंपोजिट स्कूल से तीन-तीन बच्चों द्वारा प्रतिभाग किये  जाने की व्यवस्था की गयी थी  जिसमें कुल 192 के सापेक्ष 171 छात्र छात्राओं नें प्रतिभाग किया। सभी बच्चों को दो पेपर दिया गया था पेपर में ज्यादातर जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए थे जिससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन किया जा सके   सभी विद्यालयों से विज्ञान के  अध्यापक व  प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को प्रतियोगिता में लेकर आनें की जिम्मेदारी दी गयी थी । सभी  छात्र व छात्राओं  के अभिभावक भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आनें वाले सभी छात्र व छात्राओं  को  को स्टेशनरी,पेन ज्यामितीय वाक्स, आदि पुरुस्कार के रूप में प्रदान किया  प्रदान किया गया।

Related posts

Leave a Comment