राम के रंग में रमे क्षेत्रवासी

प्रयागराज । करनाईपुर, स्थानीय बाजार के अन्तर्गत क्षेत्रों के सभी मन्दिरों पर पूजा पाठ के बाद एक रामरथ यात्रा शिवप्रसाद केसरवानी के नेतृत्व में निकाल कर आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण किया गया । इस यात्रा में डीजे की धुन पर राम के रंग में रमें रहे क्षेत्रवासी। सुरक्षा की दृष्टि से बहरिया थाने की पुलिस भी साथ में लगी रही । इस रथयात्रा में दिलीप केसरवानी, विजय केसरवानी, धनंजय, कमल केसरी, राजकुमार, ग्रामप्रधान वीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे । इसी क्रम में दोनइया चौराहे पर स्थित एस0पटेल नर्सिंग होम पर सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया । वही बहरिया बाजार के नये चौराहे पर राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा के नेतृत्व में सुन्दर काण्ड पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें राजकुमार विश्वकर्मा, रुपेश पटवा, जितेन्द्र मौर्य, आर्यन, संजीव प्रिंटिंग प्रेस आदि उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment