29 मार्च से आरंभ होगा तीन दिवसीय रामनवमी मेला
– पीस कमेकटी बैठक में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
लालगोपालगंज /प्रयागरज। रामनवमी मेला को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधिकारी और अधिकारियों ने मेला कमेटी और स्थानीय गणमान्य लोगों के बीच संवाद हुआ। जहां कमेटी के पदाधिकारियों ने समस्याओं से अवगत कराया, वहीं अधिकारियों ने भी मेला आयोजन से पूर्व समस्याओं के निस्तारण कराने का भरोसा दिया। बैठक की अध्यक्षता एसीपी अभिनव त्यागी ने किया।
पुरूषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीचैत्र रामनवमी उत्सव कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय कस्बा में तीन दिवसीय रामनवमी मेंला आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 29 मार्च से आरंभ होकर 31 मार्च को आतिश्बाजी के साथ मेला का समापन होगा। मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस चौकी प्रांगण में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आए अधिकारियों ने समस्याएं पूछी तो मेला कमेटी अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी व महामंत्री प्रवीण कुमार उर्फ रानू जायसवाल ने बिजली आपूर्ति, जर्जर तार और झूला प्रांगण में अराजक तत्वों की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने की मांग किया। इसपर एसीपी अभिवन त्यागी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के लिए निर्देश दिया। साफ-सफाई और चूना पानी के छिड़काव के लिए रामकैलाश यादव नगर पंचायत कार्यालय प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन इंस्पेक्टर नवाबगंज अनूप सिंह द्वारा किया गया। जबकि आभार नवांतुक चौकी प्रभारी सूर्यप्रकाश द्विवेदी ने जताया। इस अवसर पर निवर्तमान सभासद राहुल भोले केसरवानी, अजीत गुप्ता, मो. आजाद, रमेश पटेल, रामू अग्रवाल, गौरवराज अग्रवाल, डॉ. एचके दास बंगाली, राकेश केसरवानी, मो. वासिल आदि लोग उपस्थित रहे।