राफेल के जवाब में पाक ने चीन से खरीदे 25 जे-10सी लड़ाकू विमान

भारत द्वारा फ्रांस से राफेल विमानों की खरीद के जवाब में पाकिस्तान ने चीन से 25 जे-10सी लड़ाकू विमानों की खरीद की है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी।अपने गृह नगर रावलपिंडी में पत्रकारों से बातचीत में शेख राशिद ने बताया कि चीन से खरीदे गए ये विमान 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में शामिल होंगे।

हालांकि उन्होंने इस दौरान विमानों का नाम बार-बार जे-10सी की जगह जेएस-10 बोला। बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान और चीन के संयुक्त अभ्यास में जे-10सी विमानों ने भी हिस्सा लिया था और पाकिस्तानी विशेषज्ञों को इन विमानों को करीब से देखने का अवसर मिला था। बताते चलें कि पाकिस्तान के पास अमेरिका के एफ-16 विमानों का भी बेड़ा है जो काफी कुछ राफेल के समान ही हैं। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान बढ़त हासिल करने के लिए नए मल्टीरोल आल वेदर जेट खरीदने की कोशिश में जुटा था।

Related posts

Leave a Comment