राधारमण इन्टर कालेज के वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रयागराज ।राधारमण इण्टर कालेज के वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगीता का शुभारंभ हुआ उसके पहले बच्चो की स्वच्छता पॉलिथिन मुक्त प्रयागराज हो एक रैली निकाली गयी और फिर ब्च्चो के खेल कूद प्रतियोगीता हुई जिसमे किताब, केला, बैलून, मेढक, तिन टाग दौड प्रतियोगिता हुइ जिसका उद्घाटन चीफ गेस्ट विद्यालय के अध्यक्ष प्रबन्धक राय प्रेम प्रकाश अग्रवाल उप प्रबन्धक श्रीश अग्रवाल जी के अलावा सम्मानित पदाधिकारी गण एव बच्चो के अभिवाहक उपस्थित रहे वही स्वच्छता अभियान नगर-निगम के सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी ने बच्चो को स्वच्छता के प्रति गंगा, पॉलिथिन के प्रति बच्चो को अपने स्वच्छता परिधान पहनकर जागरूक किया अंत मे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथी एव कालेज के प्रधानाचार्य ने आये हुए अतिथीयो का स्वागत किया  और खेलकूद प्रतीयोगी छात्र छात्राओ मे फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड आने वाले बच्चों को दिनांक  18/12/024 को पुरस्कार वितरण किया जायेगा और एक व्यक्ती को दारागंज  सम्मान से हर वर्ष की तरह सम्मानित किया जायेगा अंत मे मुख्य अतिथि ने बच्चों  को आशिर्वाद दिया

Related posts

Leave a Comment