प्रयागराज। राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. द्वारा युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों को अकादमी की गतिविधियों से जोड़ने एवं प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के दूरस्थ स्थानों में रहने वाले युवा कलाकारों के लिए क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी 26 से 30 मार्च के मध्य आयोजित करने जा रही है। इसमें लखनऊ, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, चित्रकूट, अमेठी, एवं बाराबंकी के कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागी को ललित कला अकादमी द्वारा जारी फार्म दो-दो प्रतियों में जमा करने के साथ पेंटिंग एवं स्वयं की दो-दो फोटोग्राफ 18 फरवरी तक जमा करना होगा। इस संबंध में 9450635436, 941564 6846 एवं 94527 04879 पर संपर्क कर सकते हैं। अकादमी द्वारा गठित कमेटी में संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा, सह-संयोजक तलत महमूद एवं आशुतोष त्रिपाठी की देखरेख में क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित होगी। संयोजक मंडल द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदर्शनी में चयनित तीन उत्कृष्ट कलाकृतियों को अकादमी द्वारा दस-दस हजार रुपए पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भी दिए जाएंगे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...