राज्यसभा में सांसद अशोक गस्ती को दी गई श्रद्धांजलि, कोरोना वायरस से हुआ निधन

कोरोना काल में संसद के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। संसद में विपक्ष आज जीएसटी मुआवजे का मुद्दा उठाएगा। सीपीआई (एम) ने इसको लेकर राज्यसभा में शून्य काल नोटिस दिया है। इससे पहले गुरुवार को मोदी सरकार लोकसभा से कृषि संबंधित बिलों को पास कराने में सफल रही। हालांकि, इसके विरोध में पार्टी की सांसद हरसिमरत कौर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा को सुबह 9:30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 55 वर्ष के अशोक गस्ती कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें 15 दिनों पहले बेंगलुरु के मणीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीजेपी के नेता इसी साल कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे।

Related posts

Leave a Comment