राज्यमंत्री राजस्व विभाग ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मंत्री जी ने तहसील सदर, करछना एवं सोरांव का भी किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
   प्रयागराज।  राज्यमंत्री, राजस्व विभाग, उ0प्र0  छत्रपाल सिंह गंगवार जी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में  मंत्री जी ने राजस्व से सम्बंधित अधिकारियों को राजस्व वसूली सहित राजस्व से सम्बंधित अन्य कार्यों में तेजी लाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने राजस्व वसूली से सम्बंधित विषयों की समीक्षा करते हुए  बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनसे राजस्व की वसूली की कार्यवाही करने के लिए कहा है।  मंत्री जी ने कहा कि ग्राम समाज की जमीनों, तलाबों पर अवैध कब्जे की शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कब्जा की हुई जमीन को मुक्त कराया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता क्षम्य नहीं की जायेगी। उन्होंने गांवों के जमीन से जुड़े विवादों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित कराये जाने के लिए कहा है। गांवों की खाली पड़ी जमीनों, तालाबों के किनारें की भूमि आदि पर वन विभाग से समन्वय बनाकर वृक्षारोपण का कार्य करायें साथ ही पौधों की देखभाल करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम सभाओं की आय बढ़ाने के संदर्भ में कार्य करने का प्रयास करें।  मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि काफी समय से लम्बित पड़ें वादों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को समय से तहसीलों में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा है।
इसके उपरांत  मंत्री जी सदर तहसील का निरीक्षण करते हुए पटल पर रखी फाइलों को देखा।  मंत्री जी न लम्बित प्रकरणों को ससमय निस्तारित करने तथा जो आवेदन आते है, उसे गम्भीरता से लें। उन्होंने तहसील सदर में कुछ आवेदन पत्रों को भी देखा तथा जांच कर निस्तारित करने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि आवेदन पत्रों का निस्तारण समय से कराया जाये, बेवजह आवेदन पत्रों को लम्बित न रखा जाये। सदर तहसील के निरीक्षण के उपरांत  मंत्री जी ने तहसील करछना  पहुंचकर वहां पर तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर अभलेखागार सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया तथा वहां अभिलेखों को भी देखा।  मंत्री जी ने लोगो के द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन पत्रों को देखा तथा सम्बंधित को आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है। तत्पश्चात  मंत्री जी ने लेखपालों से संवाद भी किया। इसी तरह से  मंत्री जी ने तहसील सोरांव का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर भाजपा के कई नेता , मुख्य राजस्व अधिकारी, सम्बंधित उपजिलाधिकारीगण, करछना तहसील के उपजिलाधिकारी विनोद पाण्डेय, तहसीलदार सहित अन्य राजस्व से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment