राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत उमरे मुख्यालय में राजभाषा प्रश्‍नमंच प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज ।
हिंदी दिवस के उपलक्ष्‍य में उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय में 13 सितंबर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत 25 सितंबर को अरावली सभाकक्ष में कर्मचारियों की ”राजभाषा प्रश्‍न मंच प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री सतेन्‍द्र कुमार मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए हुए  सतेन्‍द्र सिंह ने कहा कि सामान्‍य ज्ञान जीवन के विभिन्‍न पहलुओं से जुड़ी जागरूकता का विषय है और हमसे ये अपेक्षा की जाती है कि एक नागरिक और लोक सेवक दोनों रूपों में इतिहास से अवगत रहें। इस प्रतियोगिता में राजभाषा नीति के अतिरिक्‍त संस्‍कृति, भाषा, विज्ञान, तकनीक, इतिहास, साहित्‍य, संगीत, खेल, समसामयिक विषय और रेलवे से संबंधित विभिन्‍न प्रश्‍न पूछे गए। इस कार्य्रक्रम में निर्णायक के रूप में वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखा अधिकारी/यातायात एवं कैपेक्‍स मैनेजमेंट  हमीम अहमद एवं उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्रीमती प्रियंका सिंह उपस्थित थीं। प्रश्‍नमंच के निर्णायक वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखा अधिकारी/यातायात एवं कैपेक्‍स मैनेजमेंट श्री हमीम अहमद ने कहा कि सामान्‍य ज्ञान का क्षेत्र अनंत है और ये हमारी मानसिक क्षितिज का विस्‍तार करते हैं। आवश्‍यकता है कि हम अपने जीवन को बेहतर बनाने में इस ज्ञान भंडार को सार्थक और सकारात्‍मक उपयोग में लाएं। मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के कर्मचारियों ने उत्‍साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया तथा प्रश्‍नों का उत्‍तर देकर पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। कार्य्रक्रम का संचालन वरिष्‍ठ राजभषा अधिकारी  चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय द्वारा किया गया।
उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय में 13 सितंबर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत 26 सितंबर को 11.00 बजे से अरावली सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment