राजकीयकरण ही सम्पूर्ण सेवा सुरक्षा – एकजुट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय शैक्षिक संघोष्ठी एवं प्रांतीय अधिवेशन
प्रयागराज ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के दो दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन फुटहिया स्थित मधुकुंज लान में दीप प्रज्वलित एवं ध्वजारोहणकर एकजुट के प्रधान संरक्षक गुमान सिंह, संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव, अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती ओम प्रकाश मिश्रा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला ने विधिवत उदघाटन किया । सम्मेलन में आए हुए हजारों शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं को विभागीय अधिकारियों से अवगत कराया । जिसमें सेवा सुरक्षा, राजकीयकरण, कार्यालयों में सिटीजन चार्टर तथा पुरानी पेंशन की बहाली सहित एक वर्ष से बंद पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने की मांग उठाई । उन्होंने कहा कि सेवा सुरक्षा समाप्त होने से प्रदेश भर में लगातार शिक्षकों का अवैधानिक निलंबन तथा सेवा की  समाप्ति व्यापक पैमाने पर हो रही है । कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने कहा कि सेवा सुरक्षा सहित सभी मामलों को लेकर लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय का विगत मार्च महीने में घेराव किया गया था जिसमें शिक्षा निदेशक ने समिति गठित कर शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निदान करने का भरोसा दिया था । जिसका आज तक कोई सार्थक परिणाम नहीं मिल पाया है । जिसके कारण प्रदेश भर में शिक्षकों को मानसिक तथा आर्थिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है । एकजुट के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि जब तक हम सभी शिक्षक संगठित नहीं होंगे तब तक हमारी पुरानी उपलब्धियां छीनती रहेंगी और ऐसा शिक्षकों के इतिहास में पहली बार हुआ कि अध्यापकों को किसी शैक्षिक संगोष्ठी व सम्मेलन में जाने से रोका गया है । अधिकारी स्वयं एकजुट के कार्यक्रम में सम्मिलित होने से कतराते रहते हैं क्योंकि यह संघ सवाल के साथ-साथ उसका निस्तारण भी चाहता है । संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल ओमप्रकाश मिश्रा ने सम्मेलन में आए हुए शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सेवा सुरक्षा को लेकर आप सभी की जो समस्याएं व शंकाएं हैं विभागीय स्तर पर अधिकारियों तथा शासन के बीच इसे समाधान को लेकर निरंतर वार्ता चल रही है । विभाग भी इसके लिए स्वयं तत्पर है । प्रांतीय शिक्षा सेवा(पी.ई.एस.) के अध्यक्ष कौस्तुभ सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन केवल शिक्षकों को ही नहीं बल्कि सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की अनिवार्य जरूरत है ।
प्रांतीय अधिवेशन  में आए स्थानीय सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि हम माध्यमिक शिक्षकों की जो भी वाजिब मांगे हैं, उसे पार्टी फोरम पर एवं सदन में रखेगे।
 पुरानी पेंशन, राजकीयकरण और सिटिजन चार्टर सहित विभिन्न मांगों के साथ एकजुट अधिवेशन की समाप्ति
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा और प्रधान संरक्षक गुमान सिंह ,संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव द्वारा मां सरस्वती और पेंशन शहीद डॉक्टर रामाशीष सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रदेश महामंत्रीराजीव यादव द्वारा संगठन की तरफ से 6 सूत्रीय प्रस्ताव लाए गए। जिस पर तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा चर्चा की गई और अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इसके बाद सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई जिसमें…
० सभी शिक्षकों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने हेतु अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण किया जाय।
० विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति को प्रदेश स्तर पर हो।
० कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू हो।
० शिक्षकों का NOC रहित मेरिट आधरित स्थानांतरण हो।
० प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया को लिखित परीक्षा के माध्यम से हो ।
० वित्त विहीन की शिक्षको के लिए नियमावली बनाने और सम्मान जनक मानदेय दिए जाने सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा परिचर्चा के साथ प्रस्ताव को पारित किया गया जिसे अधिवेशन में शामिल शिक्षकों ने ध्वनिमत से समर्थन किया।
जिसके क्रम में प्रदेश संरक्षक डॉक्टर हरि प्रकाश यादव  ने कहा अगर हमारे ज्ञापन पर किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आगामी तीन मार्च को प्रदेश भर के शिक्षक हजारों की संख्या में शिक्षा निदेशालय लखनऊ घेराव करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग और शासन की होगी।
कार्यक्रम की द्वितीय सत्र में प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें दीपक सिंह सेंगर और प्रमोद पाठक को प्रदेश मंत्री तथा राजू राम रतन और जगत नारायण मौर्य, मोहम्मद जावेद को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
शैक्षिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा नेअपनी बात रखते हुए कहा शिक्षा किसी भी राष्ट्र के आर्थिक, सामाजिक और मानसिक विकास के रीढ़ होती है बगैर शिक्षा किसी भी राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता।एकजुट से जुड़े शिक्षक इसी उद्द्देष्य को लेकर संघर्ष रत है ,सन्गठन शिक्षकों के मान सम्मान ,सेवा सुरक्षा की रक्षा के लिये हर कुर्बानी देने को तैयार है।
प्रांतीय अधिवेशन के आयोजक प्रदेश कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने अधिवेशन में पधारे हुए सभी अतिथियों, अधिकारियों, प्रांतीय पदाधिकारियों, जिला कार्यकारिणी सहित आयोजक मंडल सहित प्रदेश भर से पधारे हुए सभी शिक्षकों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया प्रदेश भर से आए हुए लगभग 6000 से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया
कार्यक्रम का समापन बस्ती जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय चौधरी ने करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है और हमसबको शिक्षकों के मान सम्मान का सदैव ध्यान रखना होगा औरआयोजकj मंडल के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।इस अवसर पर आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी प्रदेश मंत्री तीर्थराज पटेल , प्रदेश मंत्री सन्दीप शुक्ल,प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश मौर्य मंडल मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद जिला मंत्री देवराज सिंह,देवी प्रसाद यादव, विजय प्रकाश विद्रोही,राकेश यादव अरुण सिंह प्रताप बहादुर सिंह विजय सिंह प्रकाश जायसवाल राजबहादुर विजय यादव नरेंद्र सिंह सहित हजारों शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment